आरा.
तीयर थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव में आम तोड़ने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. घायलों में एक पक्ष के दो व दूसरे पक्ष के एक को इलाज के बिहिया पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया. वहीं एक पक्ष के तीन लोगों का इलाज बिहिया पीएचसी में कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार घायलों में एक पक्ष के तीयर थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव निवासी लाल बाबू राम की पत्नी रीता देवी, दो पुत्र विश्वकर्मा कुमार, सोनू कुमार व उनके दो भतीजे अजय कुमार राम एवं सर्वजीत कुमार शामिल हैं. इधर, जख्मी सर्वजीत कुमार के पिता राजेंद्र राम ने बताया कि उनके ही जमीन में आम का पेड़ है. उसका डाल छोटे लाल राम के जमीन की लटका हुआ है. मंगलवार की सुबह विश्वकर्मा कुमार उसी डाल से आम तोड़ रहा था, तभी छोटेलाल राम और उसके अन्य लोग आये और कहने वालों की यह डाल मेरे जमीन की तरफ है. इसलिए मैं आम तोडूंगा. इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भीड़ गये और जमकर मारपीट की. जबकि दूसरे पक्ष के छोटे लाल राम ने बताया कि उसके खेत के आगे सरकारी परती जमीन है और उसे विश्वकर्मा कुमार के पक्ष के लोगों द्वारा उस जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा था. इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भीड़ गये और मारपीट की, जिसमें सभी लोग जख्मी हो गये. हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है