आरा.
दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर ट्रेन से गिरकर एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गये. आरपीएफ द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. सूचना पाकर परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे. जानकारी के अनुसार घायल बुजुर्ग बिहिया थाना क्षेत्र के मझौंली का निवासी स्व.कृष्णदत्त चौबे के 65 वर्षीय पुत्र विष्णु शंकर चौबे है. इधर, विष्णु शंकर चौबे ने बताया कि वह शुक्रवार की सुबह आरा शहर के शीशचौक स्थित आरण्य देवी मंदिर में पूजा करने आये थे. इसके बाद शुक्रवार की शाम जब वह आरा स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर वापस घर लौटने के क्रम में ट्रेन पर चढ़ रहे थे. उसी दौरान वे असंतुलित होकर ट्रेन गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

