24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पैसा वसूली के वायरल वीडियो की जांच करने पहुंचीं डीपीओ

डीपीओ की आने की सूचना पर दर्जनों सेविका बाल विकास परियोजना कार्यालय पहुंची हुई थीं

सहार.

बाल विकास परियोजना कार्यालय में पर्यवेक्षिका के द्वारा सेविका से पैसा वसूली के वायरल वीडियो की जांच करने सोमवार को आइसीडीएस के डीपीओ रेश्मि सिन्हा सहार बाल विकास परियोजना कार्यालय में पहुंचीं, जिससे सेविकाओं में न्याय की उम्मीद जगी. लेकिन कार्रवाई होते नहीं देख सेविका अपने घर को प्रस्थान कर गयीं.

बता दें कि क्रय पंजी के सत्यापन के नाम पर पर्यवेक्षिका आशा कुमारी के द्वारा सेविका से खुलेआम पैसा की वसूली करने का वीडियो वायरल सेविकाओं के द्वारा किया गया था, जिस पर विभाग के द्वारा पहले सीडीपीओ और पर्यवेक्षिका से स्पष्टीकरण की मांग की गयी. उसके बाद सोमवार के दिन डीपीओ रेश्मि सिन्हा मामले की जांच करने सहार पहुंचीं, जहां डीपीओ की आने की सूचना पर दर्जनों सेविका बाल विकास परियोजना कार्यालय पहुंची हुई थीं, लेकिन सेविकाओं को डीपीओ के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा. एक सेविका ने बताया कि डीपीओ मेडम ने कहा कि जिस पेड़ पर आप लोग बैठी हो, उसी को काटने के प्रयास कर रही हो. तुम लोग को ऐसा नहीं करना चाहिए. वहीं, सेविका ने कहा कि चावल कम मिलने के मामले पर भी कुछ नहीं बोली. वहीं सीडीपीओ और बड़ा बाबू के द्वारा न्यूज संकल के लिए उपस्थित पत्रकारों को कार्यालय से बाहर जाने के लिए बोला गया. इस संबंध में डीपीओ रेश्मि सिन्हा ने बताया कि जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी महोदय को दिया जायेगी. इसकी जानकारी हम नहीं दे सकते हैं. वहीं चावल कम मिलने के संबंध में पूछने पर बताया कि सेविका के द्वारा बीडीओ को आवेदन दिया गया, जिसकी जांच बीडीओ के द्वारा ही की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel