आरा.
राजकीय रेल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच से शराब की खेप बरामद की है. हालांकि इस अभियान के दौरान केवल शराब को लावारिस अवस्था में सीट के नीचे से बरामद किया. रेल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. एक दूसरी घटना में रेल पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन के तहत रेल यात्रियों के मोबाइल चोरी करने, जेवरात लूटने और ठगने के आरोप में स्थानीय रेल थाना पुलिस ने एक शक्स को गिरफ्तार किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है