आरा.
बड़हरा थाना क्षेत्र के काजीचक गांव स्थित बधार में शुक्रवार की शाम धारदार हथियार से वार कर एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. उसे दाहिने साइड कनपट्टी पर मारा गया है. परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे चिंताजनक हालत में पटना रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार घायल बड़हरा थाना क्षेत्र के काजीचक गांव निवासी स्व.रामदेव चौधरी का 35 वर्षीय पुत्र धनजी चौधरी है. वह ताड के पेड से ताड़ी फल उतारकर बेचने का काम करता है. सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी है. इधर, घायल युवक के बेटे आशीष कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम वह काजीचक बधार में अपने पिता के साथ था. उसके पिता ताड़ के पेड़ से जैसे ही ताड़ी फल लेकर उतरे. तभी गांव का ही डिग्री बिंद आया और फसुली से उनके सिर पर पीछे से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं, दूसरी तरफ घायल युवक के बेटे आशीष कुमार ने गांव के ही डिग्री बिंद पर आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है