गड़हनी.
शुक्रवार को गड़हनी पुलिस ने एसआइ विजय राउत व पीएसआइ अर्जुन कुमार के नेतृत्व में आरा -सासाराम स्टेट हाइवे पर बगवां व स्टेट बैंक के पास सघन वाहन चेकिंग लगाकर दर्जनों गाड़ियों से करीब 12 हजार रुपये का चालान काटा. चेकिंग के दौरान चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट व गाड़ी का कागज जांच की जा रही थी. जिनके पास हेलमेट नहीं था, गाड़ी का कागज नहीं था उनके ऊपर ऑन स्पॉट चालान काटा जा रहा था. चेकिंग देख बिना कागजात लेकर चलनेवाले चालकों में हड़कंप मच गया था. वहीं, कई बुजुर्गों व महिलाओं को हेलमेट पहनने व कागज लेकर चलने को ले जागरूक किया गया. चेकिंग को देख दिन भर अवैध गाड़ी व बिना कागज लेकर चलने वालों को इधर से उधर रास्ता बदल कर भागते देखा गया. गड़हनी थाना के नये थानाध्यक्ष कमलजीत ने कहा कि आये दिन चेकिंग अभियान चलाया जायेगा. बिना लाइसेंस व बिना हेलमेट लेकर चलने वालों पर लगाम लगाना है और चेकिंग अभियान से अपराध पर भी लगाम लगेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है