आरा. शहर के नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मुहल्ले में सोमवार की सुबह ताड़ के पेड़ से गिरकर पटना निवासी अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी पटना जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के मसौढ़ी गांव निवासी स्व.अशोक चौधरी का 45 वर्षीय पुत्र इंदल चौधरी है. वह ताड़ी फल उतारने का काम करता है. इधर, इंदल चौधरी ने बताया कि वह ढाई माह से अनाइठ मुहल्ले में किराये का मकान लेकर रह रहा है. सोमवार की सुबह वह अनाइठ में पेड़ पर चढ़कर ताड़ी फल उतार रहे थे. उसी दौरान वह असंतुलित होकर ताड़ के पेड़ से गिर पड़े और गंभीर रूप से जख्मी हो गये. हादसे में जख्मी का दाहिना पैर फ्रैक्चर कर गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है