आरा. शहर के नवादा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड स्थित मोहल्ले में मंगलवार को छत से लेकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. जानकारी के अनुसार घायल महिला नवादा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड स्थित मोहल्ला निवासी दशरथ प्रसाद की 40 वर्षीया पत्नी पूनम देवी है. बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह वह छत पर किसी काम से गई थी. छत से नीचे उतरने के दौरान वह असंतुलित होकर छत से गिर पड़ी और गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है