आरा
. जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के महादेवचक गांव में बुधवार की सुबह जमीन के विवाद में चचेरे भाई समेत चार लोगों की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी, जिससे सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में कोईलवर थाना क्षेत्र के महादेवचक गांव निवासी राजाराम शर्मा, मुन्ना शर्मा, संदीप कुमार एवं शशि भूषण शामिल हैं. सभी रिश्ते में चचेरे भाई लगते हैं. इधर, संदीप कुमार ने बताया कि उनका महादेवचक गांव में 96 डिसमिल जमीन है. पट्टीदार से जमीन बंटवारे की बात की जाती है, लेकिन वे मानते नहीं है. मंगलवार की शाम वे खेत जोत रहे थे. बुधवार की सुबह जब वह अपने आधे हिस्से की जमीन को जोत रहे थे, तभी दूसरे पक्ष के लोग आये और खेत जोतने से मना कर दिये. इसके बाद पट्टीदार द्वारा लाठी-डंडों से जमकर सभी लोगों की पिटाई कर दी. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है