आरा.
नवादा थाना पुलिस द्वारा पत्नी की हत्या में फरार चल रहे आरोपित पति के घर इश्तेहार चिपकाया गया. नवादा पुलिस टीम ने बहोरनपुर थाना क्षेत्र के चारघाट गांव निवासी स्व.संत कुमार सिंह के पुत्र संजय सिंह के घर बुधवार को इश्तेहार चिपकाया. इसके बावजूद इसके वह कोर्ट में उपस्थित नहीं होता है, तो पुलिस उसके घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई करेगी. बता दें कि वर्ष 2012 में नवादा थाना क्षेत्र के विष्णु नगर मुहल्ले में दहेज को लेकर एक विवाहिता की हत्या कर दी गयी थी. मायकेवालों द्वारा पति सहित ससुराल के अन्य लोगों पर दहेज की मांग को लेकर नवादा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. प्राथमिकी के उपरांत पुलिस ने आरोपित पति संजय सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसके बाद वह जमानत पर जेल से बाहर आया था. वर्तमान में केस का ट्रायल चल रहा है. वह करीब छह वर्ष से कोर्ट में उपस्थित नहीं हो रहा था. जिसके आलोक में न्यायालय द्वारा उसके खिलाफ इश्तेहार तामिला करने का आदेश जारी किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है