आरा.
आरा-पटना नेशनल हाइवे पर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया स्थित हाइस्कूल के समीप शुक्रवार की सुबह स्कूल जा रही छात्रा को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उसे इलाज के लिए कोईलवर पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी छात्रा कुल्हड़िया गांव निवासी पप्पू राय की 17 वर्षीया पुत्री सोनम कुमारी, जो 10वीं कक्षा की छात्रा है. इधर, जख्मी छात्रा के पिता पप्पू राय ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी. जैसे ही वह कुल्हड़िया हाइस्कूल के पास सड़क किनारे पहुंची, तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. हादसे में छात्रा का पैर फ्रैक्चर कर गया. वहीं इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. जबकि वाहन चालक गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है