बिहिया.
बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया चौरास्ता पर सोमवार की रात एक दवा दुकान में आग लगने की घटना में दुकान में रखा दवा, फ्रिज, फर्नीचर समेत सब कुछ जलकर राख हो गया. घटना का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. अगलगी में अगल-बगल की दो दुकानों को भी क्षति हुई है. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात दुकान के संचालक झौवां गांव निवासी सनातन गोस्वामी रोजाना की भांति अपने घर चले गये. इस दौरान बिजली के शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गयी जो कि देखते हीं देखते विकराल रूप धारण कर लिया. दुकान से उठती आग की लपटों को देखकर स्थानीय लोगों द्वारा उपलब्ध संसाधनों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया परंतु यह संभव नहीं हो सका. बाद में घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया जा सका परंतु तब तक दुकान में रखा सामान सहित सब कुछ जलकर नष्ट हो चुका था. आग लगने की इस घटना में लगभग 7 लाख रुपये की क्षति होने का अनुमान जताया जा रहा है. मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार द्वारा बिहिया थाना में एक आवेदन दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है