आरा.
आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के सियाडीह गांव के समीप बुधवार की सुबह दो बाइकों की सीधी भिड़ंत हो गयी. इससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में एक को इलाज के लिए चरपोखरी पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. जबकि जख्मी दूसरे बाइक सवार का इलाज परिजन द्वारा अपने स्तर से कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार घायलों में चरपोखरी थाना क्षेत्र के चरपोखरी गांव निवासी मुन्नी लाल ठाकुर का 38 वर्षीय पुत्र मुन्ना ठाकुर एवं दूसरा बाइक सवार शामिल है. बताया जाता है कि मुन्ना ठाकुर बुधवार की सुबह बाइक द्वारा किसी काम से बड़हरा गया था. वापस लौटने के दौरान पीरो की तरफ से आ रहे दूसरे बाइक सवार से सीधी भिड़ंत हो गयी, जिससे दोनों जख्मी हो गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है