आरा.
दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा जंक्शन के प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर रविवार की सुबह गाड़ी संख्या (12394) संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर पटना निवासी एक युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गयी, जिसके बाद आरपीएफ व जीआरपी द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. पुलिस द्वारा इसकी सूचना उसके परिजन को दी. सूचना पाकर परिजन आरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार जख्मी युवती पटना जिला के सचिवालय थाना क्षेत्र के सचिवालय रोड कांटी फैक्ट्री निवासी आनंद जी सिंह की 23 वर्षीया पुत्री आरुषि सिंह है. इधर जख्मी युवती के परिजन ने बताया कि शनिवार की शाम वह न्यू दिल्ली जंक्शन से संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार होकर वापस पटना लौट रही थी. उसी दौरान आरा स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर वह असंतुलित होकर ट्रेन से गिर पड़ी और गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. इस हादसे में जख्मी युवती के दाहिने हाथ एवं सिर में काफी चोट आयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है