सहार.
आरा-सहार मुख्य मार्ग पर गुलजारपुर पेट्रोल पंप के समीप बस की चपेट में आने के कारण एक मोटरसाइकिल सवार युवक जख्मी हो गया. जिसे प्रशासन के सहयोग से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार लाया गया. मिली जानकारी के अनुसार गुलजारपुर निवासी राजनाथ पासवान उर्फ तीसमार पासवान के बड़े पुत्र रंजीत कुमार ट्रैक्टर चला कर जीवन यापन करता है. सोमवार के दिन ट्रैक्टर के लिए गुलजारपुर पेट्रोल पंप पर डीजल लेने के लिए आया था, जहां पेट्रोल पंप से लौटने के दौरान बस की चपेट में आने के कारण जख्मी हो गया. स्थानीय प्रशासन के द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां जख्मी युवक की इलाज किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है