आरा.
बिहार बंद को लेकर बुधवार को सड़क से लेकर रेलवे पर असर देखने को मिला. बंद का असर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में भी रहा. राजद के छात्र संघ के नेताओं का एक समूह हाथों में राजद के झंडा लेकर विश्वविद्यालय के नूतन परिसर पहुंचे, जहां सबसे पहले परीक्षा विभाग में तालाबंदी कर दी.इसके बाद इसी परिसर के प्रशासनिक भवन में पहुंचे, वहां भी कुलसचिव से लेकर सभी विभागों में कार्य कर रहे अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों को प्रशासनिक भवन से बाहर निकाल दिया. छात्र नेताओं ने तालाबंदी कर निर्वाचन आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उक्त दौरान विवि के लगभग सभी कर्मचारी अपने- अपने घर की लौट गये, तो कितने कर्मचारी बायोमैट्रिक सिस्टम से हजारी बनाने के लिए करीब दिन के दो बजे तक इंतजार करते रहे, तो कितने कर्मचारी बिन हाजरी बनाये घर लौट गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है