आरा.
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव में विषैले सांप के डसने से एक महिला की हालत बिगड़ गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार उक्त महिला उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी परवेज अंसारी की 30 वर्षीया पत्नी अफशरी बेगम है. इधर, उक्त महिला ये परिजन में बताया कि शुक्रवार की दोपहर वह घर में काम कर रही थी. उसी दौरान विषैले सांप ने उसे डस लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है