सहार.
स्थानीय थाना क्षेत्र के एकवारी गांव में शनिवार की रात दो पक्षों में दर्जनों राउंड हवाई फायरिंग की गयी. हालांकि फायरिंग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि फायरिंग होने की सूचना पाकर सहार और नारायणपुर थानाें की पुलिस एकवारी गांव पहुंची, लेकिन ग्रामीण पुलिस के समक्ष फायर की घटना से इंकार किये. जानकारी के अनुसार शनिवार रात 11 बजे एकवारी नहर के समीप एक गुट की तरफ से हवाई फायरिंग होने लगी, जहां फायरिंग की आवाज सुनकर दूसरे गुटों के द्वारा भी हवाई फायरिंग शुरू कर दी गयी. ग्रामीणों की मानें, तो लगभग 20 राउंड लगातार फायरिंग की गयी, जिससे गांव में दहशत का माहौल है. वहीं, फायरिंग की सूचना पाकर सहार और नारायणपुर की पुलिस मध्य रात्रि में एकवारी पहुंची. सहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ तत्काल एकवारी पहुंच कर पूछताछ शुरू कर दी गयी, लेकिन ग्रामीण के द्वारा फायरिंग की पुष्टि नहीं की गयी. हालांकि फायरिंग के बाद से लगातार एकवारी गांव में सहार थाने की पुलिस बनी हुई है. थानाध्यक्ष ने कहा कि इस संबंध में किसी की तरफ से कोई आवेदन प्राप्त नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है