आरा.
आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर पीरो थानान्तर्गत गटरिया पुल के समीप शुक्रवार की दोपहर कावरियों से भरी एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क किनारे पलट गयी. जबकि एक कार असंतुलित होकर पास के पानी भरे गड्ढे में चली गयी. हादसे में 10 से अधिक कावरियां गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बताया जाता है कि रोहतास जिले के करहगर बाजार व पास के बभनी गांव के लोग भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए पिकअप से देवघर गये थे. वापस करगहर लौटने के दौरान शुक्रवार को पीरो थाना के गटरिया पुल के समीप विपरीत दिशा से आ रही कार ने पिकअप को चकमा दे दिया, जिससे पिकअप सड़क किनारे पलट गयी. जबकि कार पानी भरे गड्ढे में चली गयी. घटना में करहगर थाना क्षेत्र के कोसडिहरा गांव निवासी अशोक कुमार सिंह, गोलू कुमार, बभनी गांव के सत्येन्द्र सेठ, मंजीत कुमार, भोला साह, आलोक कुमार, रहडा गांव के कन्हैया साह, करहगर के मुरारनाथ भगत, धनु प्रताप सिंह सहित कई अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जानकारी मिलते ही वैश्य नेता अमित गुप्ता, वार्ड पार्षद राहुल कुमार, अमित कुमार वर्मा आदि मौके पर पहुंच गये और जख्मी लोगों को तत्काल इलाज के लिए पीरो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पांच लोगों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ. हमाद जाफर ने बताया कि सभी जख्मी लोग खतरे बाहर हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है