आरा.
शहर के टाउन थाना क्षेत्र के एमपी बाग मुहल्ले में रविवार की रात गाली-गलौज करने के विवाद में मां-बेटे समेत चार लोगों की पिटाई कर दी गयी. उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में टाउन थाना क्षेत्र के एमपी बाग मुहल्ला निवासी स्व. इंद्रदेव राम की पत्नी सुमित्रा देवी, उनकी मां सोनी देवी व तीन पुत्र अर्जुन कुमार, बृजेश कुमार एवं राहुल कुमार शामिल हैं. अर्जुन कुमार ने बताया कि वह सब लोग घर पर थे, जबकि उसका भाई राहुल कुमार सड़क पर था, तभी मुहल्ले के कुछ युवक उसके पास आये और गाली-गलौज व हाथापाई करने लगे. जब उसने इसका विरोध किया, तो उन लोगों द्वारा उसकी पिटाई की जाने लगी. अपने भाई को पीटता देख जब व उसकी मां एवं भाई बचाने गये, तो उक्त युवकों द्वारा सभी लोगों की पिटाई कर दी गयी. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है