आरा
. दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर दो के पश्चिम साइड मंगलवार को ट्रेन से गिरकर बक्सर निवासी एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. रेल पुलिस द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उसे चिंताजनक हालत में पटना रेफर कर दिया गया. सूचना पाकर परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे. जानकारी के अनुसार घायल बालक बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के यादोपुर मोड निवासी मोहन मुसहर का 12 वर्षीय पुत्र दीनबंधु कुमार है. बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह वह बक्सर स्टेशन से ट्रेन द्वारा आरा आ रहा था. जैसे ही ट्रेन आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म के पश्चिम साइड पहुंची, तभी वह असंतुलित होकर ट्रेन से गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे में बालक का दोनों पैर एवं बायां हाथ बुरी तरह लहूलुहान हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है