27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीरो में राजस्व कर्मचारी को 20 हजार घूस लेते निगरानी ने दबोचा

दाखिल खारिज और परिमार्जन के लिए 20 हजार ले रहा था राजस्व कर्मचारी

पीरो.

पीरो में गुरुवार को निगरानी की टीम ने नोनार हल्का के राजस्व कर्मचारी राजा कुमार दास को दाखिल खारिज और परिमार्जन के लिए 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. निगरानी की टीम ने राजस्व कर्मचारी को पीरो के गांधी चौक के समीप एक मकान से गिरफ्तार किया, जहां वह किराये पर रहता है. गिरफ्तारी के बाद निगरानी की टीम ने उसके कमरे की भी तलाशी ली.

इस करवाई के दौरान यहां काफी देर तक गहमा गहमी की स्थिति बनी रही. मिली जानकारी के अनुसार नोनार हल्का के राजस्व कर्मचारी राजा कुमार दास ने बैसाडीह निवासी महावीर उपाध्याय से उनकी जमीन का दाखिल खारिज और परिमार्जन करने के लिए 58 हजार रुपये की मांग की थी. उक्त राशि में से 20 हजार रुपये गुरुवार को देना था. जबकि तीन दिन बाद 20 हजार रुपये और बाकी रुपये काम होने के बाद देने की बात तय हुई थी. इधर राजस्व कर्मचारी द्वारा घूस मांगे जाने पर महावीर उपाध्याय ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की थी, जिसके बाद निगरानी विभाग की ओर से डीएसपी पवन कुमार और इंस्पेक्टर राजू कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी. निगरानी की टीम ने पूरे मामले की पड़ताल के बाद गुरुवार को राजस्व कर्मचारी राजा कुमार दास की गिरफ्तारी के लिए पीरो में अपना जाल बिछा दी. इसके बाद गुरुवार की दोपहर गांधी चौक के समीप स्थित उक्त मकान में महावीर उपाध्याय केमिकल लगे 20 हजार रुपये राजस्व कर्मचारी को देने के लिए पहुंचे और जैसे ही उन्होंने घूस की राशि राजस्व कर्मचारी को दी, निगरानी की टीम ने राजस्व कर्मचारी को पैसे के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार करने के बाद निगरानी की टीम अपने साथ पटना की ओर लेकर चली गयी है. इधर निगरानी की टीम की इस कार्रवाई के बाद घूसखोर कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel