आरा.
आरा-बक्सर नेशनल हाइवे पर जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बामपाली लाइन होटल के समीप सोमवार की सुबह अज्ञात वाहन ने ट्रक चालक को जोरदार टक्कर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसके बाद डायल 112 नंबर पुलिस वाहन द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उसे चिंताजनक हालत में पटना रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार जख्मी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के मऊपारा गांव निवासी जीवननाथ यादव के 54 वर्षीय पुत्र मुन्नी यादव है. वह पेशे से ट्रक चालक है. इधर, उनके साथ रहे दूसरे ट्रक चालक शिवकरण यादव ने बताया कि वे लोग राजस्थान से ट्रक पर सरसों का तेल लोड कर पटना सिटी जा रहे थे. इसी क्रम में बामपाली स्थित लाइन होटल के समीप ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर वह शौच करने चले गये.जब वह सड़क पार कर वापस ट्रक की तरफ आ रहे थे.तभी विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है