27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संचालित अवैध अल्ट्रासाउंड व निजी क्लिनिकों के विरुद्ध चला छापेमारी अभियान

छापेमारी की सूचना मिलते ही केंद्र बंद कर फरार हो गये थे संचालक

सहार.

प्रखंड क्षेत्र में संचालित अवैध अल्ट्रासाउंड और निजी क्लिनिक के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसके कारण पूरे दिन अफरातफरी के माहौल कायम रहा. हालांकि जांच टीम के सहार पहुंचते ही सभी सेंटर बंद कर संचालक फरार हो गये.

बतादें कि न्यायालय के आदेश पर अवैध अल्ट्रासाउंड और अवैध क्लिनिक के संचालन के खिलाफ सहार प्रखंड के प्रभारी जिला अल्प संख्यक कल्याण पदाधिकारी रतन कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी हरिश्चंद्र चौधरी, स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार, सहार थाना के दारोगा भरत उरांव के दल द्वारा सहार बाजार और खैरा बाजार के कई अवैध क्लिनिक पर छापेमारी की गयी, जिसमें सहार और खैरा में अधिकतर अवैध क्लिनिक और अल्ट्रा साउंड बंद पाये गये. इस संबंध में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि सहार और खैरा बाजार पर कई अवैध क्लिनिक और अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालित होने की सूचना पर छापेमारी अभियान चलाया गया, लेकिन सूचना मिल जाने पर सभी अवैध क्लिनिक और अल्ट्रासाउंड को बंद पाये गये. उन्होंने कहा कि इसकी सूची तैयार कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel