आरा. दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर बिहिया स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर दो स्थित जीआरपी पोस्ट के सामने रविवार की सुबह सवारी गाड़ी से गिरकर रेलवे के सिग्नल मेंटेनर की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के नगवां गांव वार्ड नंबर-14 निवासी स्व. द्विज नारायण सिंह के 53 वर्षीय पुत्र ज्ञानेश्वर प्रसाद हैं. वह रेलवे के सिग्नल विभाग के ग्रेड वन में सिग्नल मेंटेनर थे. वर्तमान में करीब 15 वर्ष से बिहिया स्टेशन पर कार्यरत थे. बताया जाता है कि वह ड्यूटी के दौरान बनाही से बिहिया आये. स्टेशन पर उतरने के दौरान वह ट्रेन से गिर पड़े, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना पाकर रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उन्होंने इसकी सूचना उनके परिजनों को दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. इधर, रेलवे के कल्याण निरीक्षक पदाधिकारी एकलव्य कुमार जोशी ने बताया कि सवारी गाड़ी से ड्यूटी के दौरान झटका लगने से उनकी मौत हो गयी है. इसके बाद रेलवे की तरफ से दाह-संस्कार को लेकर 35 हजार रुपये की कल्याण राशि दी गयी है. रेलवे विभाग द्वारा उनके शव को पूरी तरह सम्मान के साथ भेजा जायेगा. बताया जाता है कि मृतक ने वर्ष 2001 में गुजरात में सिग्नल मेंटेनर के पद पर ज्वाइन किया था. उनके परिवार में पत्नी रीता देवी व दो पुत्र राहुल राज एवं अमन राज हैं. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उनकी पत्नी रीता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है