आरा.
सकड्डी-नासरीगंज मार्ग पर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के तापा मोड़ के समीप रविवार की सुबह खड़ी ट्रक में छपरा के चालक की मौत हो गयी. मृतक के शरीर पर मुंह में खून लगा एवं बायां आंख पर काला रंग का धब्बा पाया गया है. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा तफरी मची रही. इसके बाद स्थानीय ग्रामीण ने इसकी सूचना चांदी थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर चांदी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवायी. जानकारी के अनुसार मृतक सारण (छपरा) जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के वेलदारी गांव निवासी स्व.रामायण साह के 50 वर्षीय पुत्र राज किशोर साह है. वह पेशे से ट्रक चालक थे. इधर मृतक के मौसेरे भाई ने बताया कि वह दो दिन पूर्व अपने घर से ट्रक पर बालू लोड करने के लिए चांदी आये थे. इसी बीच यह घटना हो गयी. इसके बाद चांदी थाना पुलिस द्वारा उन्हें इसकी सूचना दी गयी. सूचना पाकर परिजन सदर अस्पताल परिसर के पोस्टमार्टम गृह पहुंचे और शव को दाह-संस्कार के लिए वापस गांव ले गये. वहीं, पुलिस द्वारा बनाये गये मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतक चालक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा. बताया जाता है कि मृतक अपने पांच भाई व दो बहन में तीसरे स्थान पर थे. उनके परिवार में मां देवकाली देवी, पत्नी रामवती देवी एवं एक पुत्र रौशन साह है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी मां देवकाली देवी, पत्नी रामवती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है