28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांव पहुंचा आर्मी के जवान का शव

गमगीन माहौल में जवान को दी गई अंतिम विदाई

पीरो.

प्रखंड के रामनाथ टोला निवासी आर्मी के जवान रामजी राम का शव गुरुवार को उनके पैतृक गांव पहुंचा, तो यहां का माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया. सेना के जवानों की ओर से दिवंगत जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. साथ ही यहां मौजूद स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों द्वारा भी जवान को अंतिम विदाई दी. इसके बाद गांव में ही दिवंगत जवान रामजी राम का अंतिम संस्कार किया गया. बता दें कि रामनाथ टोला निवासी भूतपूर्व सैनिक तड़पन राम के पुत्र रामजी राम भारतीय सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत थे और वर्तमान में वे जम्मू कश्मीर के राजौरी में तैनात थे.

बताया जाता है कि राजौरी में ही अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल में उनकी मौत हो गयी. रामजी राम की मौत की सूचना उनकी बटालियन की ओर से रामनाथ टोला में उनके परिवार को दी गयी. यह खबर मिलते ही उनके घर में कोहराम मच गया. वहीं इस खबर से गांव में भी मातम पसर गया. इसके बाद सेना के जवानों की देखरेख में गुरुवार को जवान रामजी राम का का शव रामनाथ टोला पहुंचा तो यहां उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जगदीशपुर विधायक राम बिसुन सिंह लोहिया के अलावा दर्जनों की संख्या में पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता रामनाथ टोला पहुंचे और दिवंगत जवान को अंतिम विदाई दी. वही पीरो एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह और पीरो थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने भी रामनाथ टोला पहुंचकर सेना के जवान को अंतिम विदाई दी. राजौरी में सेना में हवलदार के पद कार्यरत रामजी राम के दो पुत्र विकास और विनीत तथा दो पुत्रियां कविता और अमृता हैं जिनके सिर से पिता का साया उठ गया है. वही दिवंगत जवान की असामयिक मौत के बाद परिवार की सारी जिम्मेवारी उनकी पत्नी पत्नी उर्मिला देवी पर आ गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel