आरा.
पवना थाना क्षेत्र के धोबहा गांव में बुधवार को मवेशी को नहलाने गये एक बुजुर्ग की आहर में डूबने से मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक पवना थाना क्षेत्र के धोबहा गांव निवासी 79 वर्षीय सहनंद सिंह हैं, जो किसान थे. इधर, मृतक के बेटे राजेश सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब 11 बजे मवेशी को लेकर गांव स्थित आहर में नहलाने के लिये गये थे. इस दौरान वह आहर में डूब गये, जिससे उनकी मौत हो गयी. वहां मौजूद लोगों द्वारा शव को पानी से बाहर निकाला और इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर परिजन और स्थानीय थाना मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है की मृतक अपने दो भाई व तीन बहन में बड़े थे. उनके परिवार में पत्नी पानापती देवी व पुत्री रीता देवी, मुन्नी देवी, कोशिला एवं एक पुत्र राजेश सिंह है. मृतक की बड़ी बेटी सुनैना देवी की मौत कुछ वर्ष हो गयी थी. घटना के बाद मृतक के घर में रोना-धोना मच गया. उनकी पत्नी पानापती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है