आरा.
शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में बुधवार की दोपहर बिजली के करेंट की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव वार्ड नंबर-8 निवासी स्व. सिंगासन राय के 48 वर्षीय पुत्र मिथलेश कुमार राय हैं, जो किसान थे. इधर, मृतक के भतीजे पिंटू यादव ने बताया कि बुधवार की दोपहर वह घर के बाहर नाले की सफाई कर रहे थे. इसी बीच वह हाथ धोकर घर में बिजली के प्लग को इलेक्ट्रिक बोर्ड में लगा रहे थे. उसी दौरान वह करेंट की चपेट में आ गये, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवायी. बताया जाता है की मृतक अपने तीन भाइयों में छोटे थे. उनके परिवार में पत्नी पुष्पा देवी, दो पुत्री रेशमा कुमारी, ज्योति कुमारी एवं एक पुत्र गोलू कुमार है. घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया. उसकी पत्नी पुष्पा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है