गड़हनी.
बुधवार को गड़हनी पावर सब स्टेशन में 10 एमवीए का ट्रांसफाॅर्मर लगाया गया है. ट्रांसफाॅर्मर लगने से क्षेत्र के उपभोक्ताओं के खुशी देखी गयी और बिजली कंपनी के अधिकारियों को बधाई भी दी गयी. वहीं अब गड़हनी प्रखंड में उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज से छुटकारा भी मिल जायेगा. भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज से जूझना पड़ा है. शाम होते ही वोल्टेज लो हो जाता था, जिससे पंखा भी बढ़िया से नहीं चल पाता था, न पानी भरने के लिए मोटर. वहीं, किसान भी परेशान थे. लो वोल्टेज को लेकर बिजली कटौती भी बहुत होती है. रोटेशन कर बारी-बारी से फीडर को चलाया जाता था. लगातार कटौती से किसानों के खेत में पानी भी नहीं भरता था. कटौती से परेशान होकर पिछले सप्ताह इचरी पंचायत के किसान व उपभोक्ताओं ने पावर सब स्टेशन में तला बंद कर हंगामा किया था. मांग की थी कि जल्द 10 एमवीए का ट्रांसफाॅर्मर लगाया जाये, जिससे बिजली सुचारू रूप से उपभोक्ताओं को मिल सके. हंगामा के दिन कार्यपालक पदाधिकारी ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर गड़हनी में लगेगा और आज लग गया. वहीं, इस संबंध में आरा सांसद ने भी बिजली कंपनी के अधीक्षण अभियंता से बात की थी और बताया था कि गड़हनी में लो वोल्टेज की समस्या है इसको जल्द दूर किया जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है