आरा.
पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज के निर्देश पर शुक्रवार को पूरे जिले में कुर्की-जब्ती का विशेष अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान जिले के सभी थाना अंतर्गत हत्या, डकैती, अपहरण, आर्म्स एक्ट, शराब माफिया, भू-माफिया एवं कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है. ऐसे सभी वांछित अपराधी जो अभी तक न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं किये हैं, उनके ठिकानों पर कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया जारी है. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक ने दी. उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान पूरे जिले में 148 कुर्की-जब्ती को निष्पादित किया गया. साथ ही 32 अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया गया है. यह अभियान अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था को सशक्त बनाने के दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है