आरा.
जगदीशपुर के पूर्व विधायक सह राजद नेता भाई दिनेश ने एक बयान जारी कर कहा कि बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को बीच में ही सरेंडर बोलकर सेना के पराक्रम को अपमानित करने एवं अपनी पार्टी के लिए वोट मांगना गलत है. उन्होंने कहा कि घर-घर सिंदूर लानेवाले को लाठी से खड़ेदेगा राजद कार्यकर्ता. प्रधानमंत्री को सिंदूर का महत्व मालूम नहीं है. हमारी माता-बहनें अपने पूज्य पति, जिसे वे परमेश्वर मानती हैं, उसके नाम की सिंदूर लगाती हैं. सिंदूर देने का मतलब, वो उनके पति देव हैं या परमेश्वर हैं. भाई दिनेश ने कहा कि सासाराम के दुर्गाडीह में जनसभा के संबोधन में ””प्राण जाई पर वचन ना जाई”” यानी जो वचन एक बार दे दिया, वो पूरा होकर ही रहता है. यह एक बार फिर जुमला बोल गये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. दो करोड़ लोगों को प्रतिवर्ष नौकरी देने का वचन आज तक पूरा नहीं किया गया. विदेश से काला धन लाने व देशवासियों के खाते में 15-15 लाख रुपये डालने का वचन पूरा नहीं किये. महंगाई पर रोक नहीं लगी, किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई, शिक्षा, स्वास्थ्य, न्यायिक संस्थान मजबूत करने का वचन पूरा नहीं कर पाये. उन्होंने कहा कि शाहाबाद प्रक्षेत्र के विकास की जो लकीर लालू प्रसाद यादव की सरकार द्वारा खींची गयी है, वो किसी सरकार नहीं खींची.चाहे वो वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की स्थापना हो,आरा – सासाराम रेलवे लाइन का परिचालन, आरा से मां मुंडेश्वरी धाम रेलवे लाइन निर्माण का प्रस्ताव हो, वीर कुंवर सिंह किला मैदान का जीर्णोद्धार हो, केंद्रीय विद्यालय का निर्माण हो, मेडिकल कॉलेज हो, पॉलिटेक्निक कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण हो.वैसे बहुत सारे छोटे बड़े कार्य है जो लालू प्रसाद यादव जी के सरकार और मार्ग दर्शन में शाहाबाद प्रक्षेत्र में हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है