26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जवइनिया पहुंच कर डीएम ने कटाव से उत्पन्न हालात का लिया जायजा

प्रखंड में जवइनिया गांव के समीप गंगानदी में हो रहे कटाव से उत्पन्न हालात का जायजा लेने जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया अधिकारियों के साथ जवइनिया पहुंचे.

शाहपुर. प्रखंड में जवइनिया गांव के समीप गंगानदी में हो रहे कटाव से उत्पन्न हालात का जायजा लेने जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया अधिकारियों के साथ जवइनिया पहुंचे. जिला अधिकारी ने कटाव से हो रहे नुकसान बारे में जानकारी ली. ग्रामीणों द्वारा उन्हें बताया गया कि लोग दहशत में जी रहे हैं. लगातार कटाव के कारण आधा दर्जन से ज्यादा घर गंगा नदी में विलीन हो चुके हैं और कटाव अभी भी जारी हैं. जिलाधिकारी ने बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अभियंताओं से बात की तथा हालात पर काबू पाने के लिए कई तरह के निर्देश दिये. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को बचाव कार्य एवं निगरानी के लिए आवश्यक निर्देश दिये. जिला प्रशासन द्वारा गांव में कटाव एवं कटाव से उत्पन्न हालात पर निगरानी रखने हेतु पुलिस बल के साथ तीन शिफ्ट में कर्मियों की तैनाती की गयी है. जिसमें राजस्व कर्मचारी, कृषि समन्वयक तथा पुलिस बल के साथ पांच कमी तैनात किये गये हैं जो लगातार तीन शिफ्ट में गांव में ही कैंप किये रहेंगे. वहीं गांव के ही उच्च विद्यालय को राहत शिविर के लिए चिन्हित किया गया है. इसके साथ एसडीएम जगदीशपुर संजीत कुमार, डीसीएलआर जगदीशपुर अमरेंद्र कुमार, एसडीपीओ राजेश शर्मा, सीओ रश्मि सागर, प्रखंड विकास पदाधिकारी शत्रुंजय कुमार सिंह व बहोरनपुर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार को लगातार स्थिति पर निगरानी रखने की निर्देश दिया गया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि हालात और बिगड़ते हैं, तो लोगों के लिए राहत के कैम्प चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel