आरा. तरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगटी गांव में सोमवार की दोपहर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर बिजली के खंभे से टकरा गया, जिससे चालक की मौत हो गयी. हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मृतक की पहचान सिकरहटा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी जमुना मुसहर के पुत्र 35 वर्षीय नपत मुसहर के रूप में हुई है, जो पेशे से ट्रैक्टर चालक था. घटना के संबंध में मृतक के भाई चवन्नी मुसहर ने बताया कि नपत ट्रैक्टर लेकर गंगटी गांव जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने उसे चकमा दे दिया. इससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गांव के एक ठेकेदार द्वारा सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए पीरो पीएचसी ले गए, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. सूचना पाकर तरारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक अपने तीन भाई और दो बहनों में दूसरे स्थान पर था. उसके परिवार में पत्नी कटकी देवी, दो पुत्री सुगंती व पतरकी तथा एक पुत्र खेसारी है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है