गड़हनी. राजद प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर राजद का प्रदेश से प्रशिक्षण टीम गड़हनी में सहिला पुल के पास बैठक किया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख विनोद यादव व संचालन श्रीनिवास यादव ने किया. बैठक में मतदाता सूची में नाम दर्ज करने को ले सभी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण देने को ले प्रदेश से शिव शंकर कुशवाहा व प्रमोद कुमार सिंह आए थे. बताया गया कि सरकार जानबूझ कर कुछ लोगों का नाम हटाना चाह रही है. जबकि कोर्ट ने हस्तक्षेप किया और कहा कि मतदाता को सिर्फ आधार कार्ड या कोई पहचान ले कर सत्यापन कर भेज देना है, लेकिन ऐसे-ऐसे डॉक्यूमेंट बीएलओ मांग रहे है जिससे मतदाता देने में अक्षम है. साथ ही कहा कि आप लोग बूथ पर जाकर बीएलओ को फॉर्म भरने व डॉक्युमेंट क्या लेना है, बिस्तार से बताएं. इस मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद सोनू. भिखारि राम, गुडु यादव मोहम्मद कौसर, प्रोफेसर सुरेश कुशवाहा, कांग्रेस यादव, साजन राम, रंजन चौधरी, सुशील चौधरी, भुवन चौधरी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है