गडहनी. इ-किसान भवन गड़हनी के सभागार में शनिवार को खरीफ महा अभियान 2025 के लिए प्रखंड स्तरीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख बिनोद सिंह, डीएओ शत्रुघ्न साहु, कृषि वैज्ञानिक डाॅ सच्चिदानंद सिंह, शशि भूषण कुमार शशि, बीएओ मनोज कुमार चौधरी, डाॅ विकास सिंह, आत्मा अध्यक्ष सुरेंद्र यादव के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. कार्यशाला में उपस्थित बड़ी संख्या में किसानों को वित्तिय वर्ष 2025 के लिए खरीफ मौसम के विभिन्न योजनाओं में ससमय खेती, वीजोपचार, मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना, बीज ग्राम, श्री विधि, 10 वर्ष से कम एवं 10 वर्ष से अधिक की धान, जैविक खेती के महत्व आदि की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गयी. वहीं कृषि वैज्ञानिक ने धान में लगने वाले रोगों से निजात पाने एवं खरपतवार एवं उससे बचाव की जानकारी दी साथ ही कृषि में नवाचार के लिए प्रेरित किया. उद्यान पदाधिकारी ने विभाग मे चल रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया. बीएओ ने कृषि के विभिन्न पहलुओं को किसानों से जानकारी साझा की. वहीं आत्मा योजना अंतर्गत समूह निर्माण, परिभ्रमण, प्रशिक्षण, कृषि यंत्र बैंक, मशरूम उत्पादन तथा कौशल विकास योजना अंतर्गत गार्डेनर प्रशिक्षण की जानकारी दी गयी. संचालन आत्मा प्रखण्ड अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह यादव ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है