आरा.
चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव में बुधवार की अहले सुबह हथियारबंद अपराधियों ने ट्रक चालक को गोली मार दी. जख्मी चालक को मुंह में गोली मारी गयी है, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए आरा के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया. उधर घटना की सूचना मिलते ही चरपोखरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गये हैं. जानकारी के अनुसार जख्मी चालक इमादपुर थाना क्षेत्र के जगजीवनपुरा गांव निवासी संजय सिंह का 22 वर्षीय पुत्र अमरेंद्र सिंह है, जो एक ट्रक चालक है. इधर जख्मी चालक के ससुर रंजीत सिंह ने बताया कि वह बराबर ईमादपुर थाना क्षेत्र के धोकरहां गांव स्थित बालू घाट से ट्रक पर बालू लोड कर अलग-अलग जगह बालू गिराने के लिए जाते हैं. बुधवार की अहले सुबह भी वह धोकरहां बालू घाट से अपने अन्य ट्रक साथियों के साथ ट्रक पर बालू लोड कर उसे गिराने चरपोखरी गया था. लौटने के क्रम में कोयल गांव में अपराधियों द्वारा उसे गोली मार दी गयी. इसके बाद उसके साथ रहे अन्य ट्रक साथी चालकों द्वारा फोन कर उन्हें सूचना दी गयी. उसे इलाज के लिए आरा के निजी अस्पताल ले आये. हालांकि ट्रक चालक को गोली किसने और क्यों मारी? इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. वहीं चरपोखरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में पूर्व की दुश्मनी को लेकर ट्रक चालक को गोली मारने की बात सामने आ रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जबकि सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेम-प्रसंग को लेकर ट्रक चालक को गोली मारने की चर्चा सामने आ रही है. वहीं जख्मी का इलाज कर रहे सर्जन डॉ विकास सिंह ने बताया कि युवक को मुंह में गोली लगी थी, जो पीछे गर्दन में आकर फंस गयी थी. गोली लगने के कारण उसके मुंह का इंटरनल पार्ट क्षतिग्रस्त हो गया था. ऑपरेशन कर बुलेट निकाल दिया गया है और उसके डैमेज पार्ट्स को रिपेयर कर ब्लड को सिक्योर कर दिया गया है. अभी मरीज की स्थिति स्टेबल है. उसे अभी निगरानी में रखा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है