बिहिया.
दानापुर रेलमंडल के बिहिया रेलवे स्टेशन स्थित फुट ओवरब्रिज की सीढ़ियों के जर्जर होने के कारण रेल यात्रियों व आमलोगों का आवागमन बंद कर दिया गया है. सीढ़ियों की स्थिति को देखते हुए दुर्घटना की आशंका को लेकर रेल प्रशासन के आरओडब्लू द्वारा विगत छह दिन पूर्व बांस-बल्ले और कंटिले झाड़ लगाकर बैरिकेडिंग कर दी गयी है, जिससे यात्रियों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. फुट ओवरब्रिज के बंद होने से प्लेटफाॅर्म नंबर तीन की तरफ स्थित अनारक्षित टिकट काउंटर व आरक्षित टिकट काउंटर से प्लेटफाॅर्म नंबर एक व दो पर आवागमन बंद हो चुका है. ऐसी स्थिति में लोगों को टिकट काउंटर से प्लेटफाॅर्म एक व दो पर जाने के लिए रेल ट्रैक पार कर आना-जाना करना पड़ रहा है, जिससे हादसे की आशंका बढ़ गयी है. वहीं, प्लेटफाॅर्म नंबर एक व दो से प्लेटफाॅर्म नंबर तीन पर जाने में भी रेल ट्रैक पारकर यात्रियों को आवागमन करना पड़ रहा है. वहीं, आइओडब्लू के अधिकारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि जल्द ही जर्जर हो चुकी सीढ़ियों की मरम्मति कर आवागमन को चालू कर दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है