आरा.
आरा-सलेमपुर मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बखरिया गांव स्थित बगीचे के समीप पांच दिन पूर्व आभूषण दुकानदार से हुए लूट मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों की गिरफ्तारी नवादा थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास से शनिवार को हुई. उनके पास से दो मोबाइल एवं एक पैन कार्ड बरामद हुआ. गिरफ्तार आरोपितों में बक्सर जिले के नवानगर थाना क्षेत्र के नवानगर गांव निवासी मनोज पांडेय का पुत्र अंकित पांडेय उर्फ जलिया एवं टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर खारा कुआं निवासी संतोष साह का पुत्र सूरज कुमार उर्फ बर्गर है. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज ने रविवार को दी. बता दें कि एक जुलाई की शाम करीब पांच बजे आरा-सलेमपुर मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बखरिया गांव के समीप पांच की संख्या में रहे बाइक सवार बदमाशों ने आभूषण दुकानदार से लूटपाट की थी. उस दौरान करीब एक लाख रुपये के जेवरात की लूट एवं आभूषण दुकानदार का मोबाइल बदमाशों ने छीन लिया था. इस संबंध में धोबहा थाना के बेहरा गांव निवासी कमलेश कुमार सोनी द्वारा मुफस्सिल थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी दर्ज के उपरांत अनुसंधान के क्रम में दोनों का बदमाश का नाम आया था. एसपी ने बताया गिरफ्तार सूरज उर्फ बर्गर का आपराधिक इतिहास है. वह उदवंतनगर थाना के एक कांड में आरोपित रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है