23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: इस जिले में 40 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कीमत जान रह जायेंगे हैरान

Heroin Smugglers Arrested: बिहार के आरा में डिस्ट्रिक इंटेलिजेंस यूनिट की टीम की सूचना पर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने छापेमारी में 40 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है.

Heroin Smugglers Arrested: बिहार के आरा जिले में टाउन थाना पुलिस ने डीआईयू टीम के सूचना के आधार पर गौसगंज में छापेमारी कर 40 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों तस्कर के पास से 41.51 ग्राम हेरोइन, एक लाख सताईस हजार रुपए नगद, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू एवं एक मोबाइल भी जब्त किया है.

एसपी राज ने क्या बताया

गिरफ्तार आरोपियों में टाउन थाना क्षेत्र के बड़की सिंगाही निवासी उदय पासवान का पुत्र राजा पासवान एवं उसी थाना क्षेत्र के गौसगंज निवासी शैलेश पासवान की पत्नी बबीता देवी शामिल है. इसकी जानकारी एसपी राज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है. इसमें एक महिला समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें बड़की सिंगाही निवासी उदय पासवान के पुत्र राजा पासवान एवं गौसगंज निवासी शैलेश पासवान की पत्नी बबीता देवी शामिल है.

पुलिस ने इनके पास से 41.51 ग्राम हेरोइन,एक मोबाइल एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू एवं एक लाख सताइस हजार पांच सौ साठ रुपए नगद बरामद किया गया है. इनके खिलाफ टाउन थाना में कांड संख्या 5/25 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है.

2022 में भी इसी इलाके में हुई थी छापेमारी

2022 में भी पुलिस ने इसी इलाके में छापेमारी में कर हेरोइन तस्कर गिरोह से जुड़े 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उस वक्त आरा टाउन थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-पटना नवनिर्मित हाइवे स्थित सिंगही मोड़ के पास छापेमारी कर यह सफलता पाई थी. भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में किए गए इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस को करीब 500 ग्राम के आसपास हेरोइन मिलने की बात अभी तक सामने आई थी.

इसे भी पढ़ें: JCB से दरवाजा तोड़ अंदर घुसी पुलिस, भोजपुर में महिलाओं के पथराव के बाद हुआ बड़ा एक्शन

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel