आरा. भोजपुर पुलिस को हेरोइन की तस्करी के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ की मदद से भोजपुर के नवादा थाने की पुलिस द्वारा शुक्रवार की सुबह करोड़ों रुपये की हेरोइन बरामद की गयी है. मौके से करीब सवा लाख रुपये नकद, कई बैंकों के चेक बुक और पास बुक के साथ कार पर सवार दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. नवादा थाना क्षेत्र के धोबी घटवा और अनाइठ से कार और एक घर से हेरोइन व नगदी जब्त की गयी है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने पहले धोबी घटवा के पास एक कार से करीब एक किलो हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. उसके बाद दोनों की निशानदेही पर अनाइठ मोहल्ला निवासी एक बड़े तस्कर के घर से भी एक किलो से अधिक हेरोइन और एक लाख नगदी की बरामद की गयी. गिरफ्तार तस्करों में अनाइठ कुर्मी टोला निवासी छठू चौधरी के पुत्र अंकुश कुमार और पासवान टोला निवासी बालदेव पासवान के पुत्र इंद्रजीत कुमार शामिल हैं. अंकुश कुमार कार चला रहा था. दोनों के मोबाइल भी जब्त कर लिये गये हैं. अंकुश कुमार 2021 में भी हेरोइन की तस्करी केस में जेल जा चुका है. हेरोइन की खेप यूपी से मंगाई जा रही है. पुलिस के अनुसार जब्त हेरोइन की कीमत चार से पांच करोड़ के बीच आंकी जा रही है. एएसपी परिचय कुमार की ओर से शनिवार को प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी गयी. पीएम के प्रोग्राम में पुलिस की व्यस्तता देख मंगायी खेप, चेकिंग के दौरान मिली हिरोइन की खेप : एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि जगदीशपुर के रास्ते यूपी से स्लेटी रंग की कार से हेरोइन की बड़ी खेप आरा लायी जा रही है. उसके बाद हेरोइन की बरामदगी और तस्करों की गिरफ्तारी के लिए नवादा थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित की गयी. एसटीएफ की टीम भी आरा पहुंची. उसके बाद एसटीएफ और नवादा थाने की पुलिस द्वारा धोबी घटवा के पास वाहन चेकिंग शुरू की गयी. उस दौरान पटना नंबर की एक कार की जांच शुरू की गयी. तलाशी के क्रम में कार के डैशबोर्ड से दो पैकेट में एक किलो सैंतालीस ग्राम हेरोइन बरामद की गयी. उसके बाद कार सवार अंकुश कुमार और इंद्रजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों के पास से करीब पंद्रह हजार रुपए, अंकुश कुमार का ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद किया गया. दोनों का मोबाइल भी जब्त कर लिया गया. दोनों की निशानदेही पर अनाइठ मोहल्ला स्थित एक घर से एक किलो से अधिक हेरोइन और करीब एक लाख रुपए की बरामदगी की गयी. बताया जा रहा है कि तस्करों को पता था कि शुक्रवार को बिक्रमगंज में पीएम का प्रोग्राम है. भोजपुर पुलिस पीएम के प्रोग्राम में व्यस्त है. उसे देखते हुए शुक्रवार की सुबह कार से हेरोइन की बड़ी खेप मंगायी गयी थी. हालांकि गुप्त सूचना और पुलिस की सक्रियता के कारण तस्करों की प्लानिंग धरी की धरी रह गयी. यूपी के गाजीपुर से कार से लायी जा रही थी खेप, पटना व आरा में की जानी थी डिलिवरी : इधर, पुलिस के अनुसार हेरोइन की खेप के साथ गिरफ्तार कार सवार अंकुश कुमार और इंद्रजीत कुमार से पूछताछ में पता चला कि अनाइठ जीतेंद्र राम का पुत्र अभिषेक कुमार मुख्य तस्कर है. उसके कहने पर ही दोनों यूपी के गाजीपुर के जमानियां से हेरोइन की खेप लेकर आ रहे हैं. हेरोइन की सप्लाइ पटना और भोजपुर के विभिन्न जगहों पर की जानी थी. उस आधार पर एसटीएफ और नवादा थाने की संयुक्त टीम द्वारा अनाइठ निवासी अभिषेक कुमार के घर छापेमारी की गयी. उस दौरान उसके घर के कमरे में खुंटी पर टंगे प्लास्टिक के दो थैले से एक किलो से अधिक (1064 ग्राम) हेरोइन, अभिषेक कुमार के नाम से विभिन्न बैंकों के चार पास बुक, अलग-अलग लोगों के खिलाफ विभिन्न बैंकों के चेक बुक सहित इंवेस्टमेंट के कुछ अन्य कागजात, प्लास्टिक की छोटी-छोटी थैली, रबर और एक लाख 11 हजार रुपये बरामद किये गये. हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही अभिषेक कुमार भागने में सफल रहा. इस मामले में दोनों गिरफ्तार तस्करों के अलावे, मुख्य तस्कर अभिषेक कुमार, जमानियां निवासी नौशाद खां, हेरोइन के साथ जब्त कार के मालिक से सहित आरा, पटना और जहानाबाद के 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इन आरोपितों में पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के तरेगान निवासी पति पत्नी भी शामिल हैं. पुलिस सभी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. काफी दिनों से चल रहा तस्करी का खेल, कुछ रोज पहले मंगायी गयी थी तीन किलो हेरोइन : शहर के अनाइठ निवासी अंकुश कुमार एवं इंद्रजीत कुमार की गिरफ्तारी से हेरोइन तस्करी के बड़े खेल का खुलासा हुआ है. दोनों से पूछताछ में पुलिस को तस्कर गिरोह और उनके नेटवर्क के बारे महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी है. पुलिस की ओर से दर्ज प्राथमिकी के अनुसार अंकुश कुमार द्वारा पूछताछ में बताया गया कि तस्करी का खेल पहले से ही चल रहा है. अनाइठ मोहल्ला निवासी अभिषेक कुमार द्वारा काफी पहले से ही उत्तर प्रदेश के जमानियां निवासी नौशाद खां से हेरोइन की खेप मंगाई जाती रही है. उसे पटना के पुनपुन, मसौढ़ी, धनरूआ, जहानाबाद, भोजपुर के बबुरा और धोबी घटवा सहित अन्य इलाकों में सप्लाई करता है. शुक्रवार को जब्त हेरोइन भी उन्हीं इलाकों के तस्करों को कोईलवर और चंदवा सहित इलाकों में दी जानी थी. उसके लिए अभिषेक कुमार की ओर से ही कार की व्यवस्था की गयी थी. प्राथमिकी के अनुसार अंकुश कुमार द्वारा बताया गया कि साल 2021 में उसे उदवंतनगर थाने की पुलिस द्वारा हेरोइन तस्करी में जेल भेजा गया था. तब अभिषेक कुमार ने उसकी मदद की थी. उसके बाद से वह अभिषेक के लिए हेरोइन की तस्करी का काम करने लगा. उसके काम जमानियां से हेरोइन लाना और अभिषेक कुमार के इशारे पर विभिन्न इलाकों में सप्लाई करना है. उसके एवज में उसे हर काम के लिए पांच हजार रुपये मिलता है. इंद्रजीत कुमार को भी प्रति खेप के लिए पांच हजार रुपये मिलता है. प्राथमिकी के अनुसार अंकुश कुमार ने बताया कि कुछ रोज पहले भी अभिषेक कुमार के कहने पर जमानियां से कार से तीन किलो हेरोइन आरा लायी गयी थी, लेकिन डिलेवरी के दौरान माल घट गया था. तब फिर से हेरोइन की खेप मंगायी गयी थी. बहरहाल पुलिस अंकुश कुमार के बयान की सत्यता की जांच के साथ सभी आरोपितों की गिरफ्तारी में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है