आरा.
नवादा थाना क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड के पास बुधवार की शाम हुये चाकूबाजी मामले में सगे भाई समेत चार नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जख्मी सागर कुमार के आवेदन पर न्यू करमन टोला निवासी वीरेंद्र यादव के पुत्र भोला यादव, रितेश यादव, उसी मुहल्ले के साधु यादव का पुत्र विशाल यादव एवं धीरज मिश्रा के खिलाफ नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में सागर कुमार द्वारा बताया गया है कि नवादा थाना क्षेत्र के श्री टोला निवासी उसके दोस्त कुंदन कुमार को सभी आरोपित मिलकर मार रहे थे. जब उसके द्वारा बोला गया कि तुम झगड़ा क्यों कर रहे हो, तभी भोला यादव ने उसी पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और जमीन पर गिर गया.इसके बाद विशाल यादव भी चाकू से उसके पीठ पर हमला कर दिया. जब वह चिल्लाया तो कृष्ण मंदिर के पास बैठे उसके पिता संजीव कुमार वहां आये, तो इन लोगों द्वारा उन पर भी चाकू तान दिया गया. इसके बाद उसके चाचा भी आ गये. इस बीच सभी आरोपित भाग निकले. उसके बाद उसके पिता एवं चाचा द्वारा दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है