आरा.
नवादा थाना क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड होटल स्थित होटल के समीप रविवार की देर शाम पैंट्रीकार कर्मी को गोली मार जख्मी करने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दर्ज प्राथमिकी में चचेरे भाई को नामजद व दो अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद चचेरे भाइयों को धर दबोचा. वहीं ंचाकूबाजी मामले में आरोपित गोली से जख्मी धीरज मिश्रा उर्फ राकेश मिश्रा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, उसका इलाज पुलिस अभिरक्षा में निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. इसके पहले गोली से जख्मी पैंट्रीकार कर्मी राकेश कुमार मिश्रा उर्फ धीरज कुमार के आवेदन पर नवादा थाना क्षेत्र के न्यू करमन टोला मुहल्ला निवासी संतोष प्रसाद के पुत्र सूरज कुमार व उसी मुहल्ले के निवासी संजीव प्रसाद का पुत्र बादल कुमार के खिलाफ नामजद एवं दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि वह करनामेपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव का निवासी है. लगभग तीन वर्ष से न्यू करमन टोला में किरायेदार के रूप में रह रहा है. रविवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे वह न्यू करमन टोला स्थित घर से निकलकर खाना लाने के लिए पटेल बस स्टैंड स्थित होटल के समीप जैसे ही पहुंचा, तभी एक बाइक पर सवार सूरज कुमार व बादल कुमार एवं दो अज्ञात युवक उसके पास आये. इस बीच सूरज कुमार एवं बादल कुमार द्वारा अपनी बाइक उसके पास रोक दी. इसके बाद सूरज कुमार ने पिस्टल निकाल कर उसे गोली मार दी गयी. गोली लगने से वह बेहोश हो गया. कुछ देर बाद जब उसे होश आया, तो वह खुद इलाज के लिए सदर अस्पताल आया. जख्मी द्वारा घटना का कारण यह बताया गया है कि दो जून की शाम बादल कुमार के भाई को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया था. उस मामले में उसके खिलाफ नवादा थाने में झूठी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उसने बताया कि सूरज कुमार एवं बादल कुमार रिश्ते में चचेरे भाई हैं. उसी विवाद के कारण उनके द्वारा उसे गोली मारी गयी है. इधर, नवादा थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी ने बताया कि सोमवार को प्राथमिकी दर्ज के उपरांत त्वरित कार्रवाई कर सूरज कुमार व उसके चचेरे भाई बादल कुमार को न्यू करमन टोला से गिरफ्तार कर लिया गया. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि चाकूबाजी मामले में धीरज मिश्रा उर्फ राकेश को गिरफ्तार कर लिया गया है. उस पर सागर कुमार द्वारा नवादा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. गिरफ्तार धीरज मिश्रा का पुराना आपराधिक इतिहास है.वर्ष 2021 में टाउन थाना क्षेत्र में लूट के दौरान गोली मारकर एक व्यक्ति हत्या की गयी थी.उस मामले में धीरज मिश्रा आरोपित रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है