22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पढ़ेंगे, बढ़ेंगे और सीखेंगे हम थीम पर आधारित किये गये विभिन्न कार्यक्रम

शिक्षा विभाग के द्वारा गुणवत्तापूर्ण पूर्ण शिक्षा के लिए दिये गये दिशा-निर्देश के आलोक में मध्य सह उच्च माध्यमिक विद्यालय चंदा काजीचक में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये.

आरा. शिक्षा विभाग के द्वारा गुणवत्तापूर्ण पूर्ण शिक्षा के लिए दिये गये दिशा-निर्देश के आलोक में मध्य सह उच्च माध्यमिक विद्यालय चंदा काजीचक में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये. सुरक्षित शनिवार को विभाग द्वारा जारी शिड्यूल के अनुरूप विद्यालय के सभी कक्षाओं के वर्ग शिक्षक द्वारा सर्वप्रथम, उपस्थित अभिभावकों एवं बच्चों के माता -पिता का स्वागत किया गया. इस क्रम में विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों के लिए पहली बार ग्रीष्मावकाश के दौरान कक्षावार एवं विषयवार गृहकार्य दिये गये. तत्पश्चात, विद्यालय में वर्ग शिक्षकों के द्वारा अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी में विद्यालय द्वारा बच्चों को उपलब्ध कराये गये किताब, कौपी, कलम, पेंसिल, बैग, वाटर बोटल, डायरी, गृहकार्य के लिए दिये गये एवं इसकी उपयोगिता एवं पूरी प्रक्रिया से अभिभावकों को भी विस्तृत रूप से अवगत कराया गया. दूसरी तरफ छोटे-छोटे बच्चों ने विद्यालय द्वारा उपलब्ध कराये गये वाटर टब के पानी में वाटर पार्क का लुत्फ उठाते हुए प्रफुल्लित दिखे. हर घर एक पाठशाला के अंतर्गत प्रत्येक घरों में पढ़ने का एक कोना विकसित की जानकारी दी गयी. अभिभावकों से बच्चों के सर्वांगीण विकास पर आधारित चर्चा की गयी. इस क्रम में बच्चों की अकादमिक प्रगति, बच्चों की विद्यालय में उपस्थिति, पोशाक, नाखून, बाल आदि की नियमित साफ-सफाई, बच्चे का भोजन एवं पोषण तथा बच्चे का विद्यालय में व्यवहार पर भी विस्तृत चर्चा की गयी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक, डॉ दयाशंकर प्रसाद के द्वारा संगोष्ठी में उपस्थित अभिभावकों को विद्यालय आने और अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी में सहभागिता देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया. मौके पर वार्ड सदस्य सह अध्यक्ष, विद्यालय शिक्षा समिति, चंदेश्वर प्रसाद सिंह, सदस्य, संगीता देवी, बिमला देवी, छाठो देवी, सुशीला देवी, मुन्नी खातून, कमली देवी, शिक्षक-शिक्षिका सुजीत कुमार, गोपाल जी, प्रदीप कुमार, संजय कुमार, कमाल अशरफ रिजवी, इमरान अहमद, सुनील कुमार, चंदन कुमार, इंद्रजीत चौधरी, शाहबाज हुसैन, कामरान खान, वैभव कुमार शर्मा, अर्चना कुमारी, रंजु नारायण सिंह, कुमारी सुधा तिवारी, उषा कुमारी, रजिया खातून सहित सभी शिक्षकों एवं सैकड़ों छात्र-छात्राओं की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel