आरा.
आरा रेलवे स्टेशन स्थित माल गोदाम में रविवार को विषैले के डंसने से एक मजदूर की हालत बिगड़ गयी. उसका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया. जानकारी के अनुसार उक्त मजदूर नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो मुहल्ला निवासी स्व.लवकुश पासवान के 66 वर्षीय पुत्र अशोक पासवान हैं. इधर, अशोक पासवान ने बताया कि वह आरा रेलवे स्टेशन स्थित माल गोदाम में लेबर का काम करते हैं. रविवार की दोपहर जब वह आरा स्टेशन पर स्थित माल गोदाम में सीमेंट का बोरा उतार रहे थे. उसी दौरान विषैले सांप ने उन्हें डंस लिया, जिससे उनकी हालत बिगड़ गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है