बिहिया (आरा). बिहिया नगर के वार्ड नंबर 14 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण पखवारा कार्यक्रम के तहत ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अलावा बाल विकास परियोजना कार्यालय, स्वयं सहायता समूह, पीआरआई प्रतिनिधि एवं पिरामल फाउंडेशन के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान अन्नप्राशन एवं गोद भराई, गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच, मातृत्व स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता और सेवा, वृद्ध महिलाओं के हीमोग्लोबिन परीक्षण, फाइलेरिया और कालाजार जैसे गंभीर बीमारियों पर जानकारी, ग्रामीण समुदाय को स्वच्छता, संतुलित आहार और नियमित स्वास्थ्य जांच की जानकारी देते हुए इसके लिए प्रेरित किया गया. कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने बताया कि कुपोषण के खिलाफ लड़ाई सिर्फ पोषण सप्लीमेंट तक सीमित नहीं है बल्कि यह जनजागरूकता, महिला सशक्तीकरण और सरकारी सेवाओं की सुलभता से जुड़ी हुई है. चौपाल में भारी संख्या में ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया. मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक रितेश कुमार, बीसीएम राजू सिन्हा, पीरामल फाउंडेशन की प्रोग्राम लीडर स्मृति कुमारी, हरनी सिन्हा के अलावा एएमएम, आशा, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है