सहार.
सहार थाना मोड़ से बाजार जाने वाली सड़क की जर्जर स्थिति के खिलाफ ग्रामीणों ने गड्ढ़े में तब्दील सड़क पर धान की रोपनी कर विरोध प्रदर्शन किया. बता दें कि स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की उदासीन रवैया के कारण सहार मोड़ से बाजार तक जाने वाली सड़क पर मरम्मत के अभाव में पिछले कई वर्षों से जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो रही है, जिसके कारण ग्रामीणों को पैदल आने-जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी रास्ते में बैंक, पोस्ट ऑफिस, दवाखाना, सब्जी मंडी सहित रोजमर्रा की जरूरत के सामान मिलते हैं, जहां सभी को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है. इसको लेकर ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों से गुहार लगायी गयी, लेकिन इस दिशा में पहल होते नहीं देख ग्रामीण पिंकू केसरी, मोइन खान, प्रमोद बैठा, साबिर अली, राजू केसरी, सलीम खान, मो आजम सहित अन्य ग्रामीणों के द्वारा मंगलवार के दिन सहार थाना के समीप धान की रोपनी कर विरोध प्रदर्शन किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से सड़क की स्थिति जर्जर बनी हुई है, लेकिन इस दिशा में शिकायत के बाद भी पहल नहीं की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है