पीरो.
चुनाव आयोग के निर्देश पर आम मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की कार्य प्रणाली व इसके माध्यम से मतदान की प्रक्रिया संबंधी जानकारी देने के लिए पीरो अनुमंडल मुख्यालय में स्थापित इवीएम प्रदर्शन केंद्र का एसडीएम सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय द्वारा शुक्रवार को निरीक्षण किया गया. इस दौरान एसडीएम इवीएम प्रदर्शन केंद्र में आम मतदाताओं को जानकारी देने के लिए प्रतिनियुक्त कर्मी को आवश्यक निर्देश देते हुए केंद्र का समयानुसार विधिवत संचालन का निर्देश दिया. एसडीएम ने प्रतिनियुक्त कर्मी व आम मतदाताओं से बातचीत कर इवीएम प्रदर्शन केंद्र के संबंध में उनसे फीडबैक लिया. इवीएम से मतदान प्रक्रिया की जानकारी लेने पहुंचे मतदाताओं ने कहा कि इससे उन्हें इवीएम व वीवीपैट की सही जानकारी मिल रही है. इससे मतदान करना आसान हो जायेगा. पीरो में खुले इवीएम प्रदर्शन सेंटर के लिए पीरो की अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी श्रेया बोस को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. नोडल पदाधिकारी के अनुसार यह सेंटर विधानसभा चुनाव की घोषणा होने तक संचालित रहेगा. यह केंद्र मतदाताओं को इवीएम वीवीपैट के मध्यम से मतदान की प्रक्रिया से अवगत करायेगा. प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक यह केंद्र संचालित होगा. इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना है. चुनाव आयोग के निर्देश पर यह केंद्र बनाया गया है. यहां कोई भी मतदाता आकर अपने मत का प्रयोग कर सकता है और मतदान की प्रक्रिया को समझ सकता है. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार गौतम,पंचायत राज पदाधिकारी मनीष कुमार पटेल मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है