आरा.
बिहार राज्य शाहाबाद सुधा डेयरी दैनिक मजदूर कर्मचारी संघ भोजपुर संबद्ध एक्टू भोजपुर के बैनर तले प्रबंध निदेशक, शाहाबाद दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति ली आरा और ठेकेदार की मनमानी के खिलाफ एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन सुधा डेयरी कार्यालय के समक्ष किया गया. प्रदर्शन का नेतृत्व रौशन कुमार, जितेंद्र सिंह, जानकी प्रसाद, रामानंद सिंह, धर्म कुमार, अवधेश पासवान, हरवंश सिंह, सुमन, बाल मुकुंद चौधरी, यदु नंदन चौधरी, ध्रुव पंडित ने किया. प्रदर्शन जोरदार नारों के साथ सुधा डेयरी कार्यालय आरा पहुंचा और धरना में तब्दील हो गया. सात सूत्री मांगों की पूर्ति के लिए धरना चलाया गया. अध्यक्षता हरवंश कुमार एवं संचालन सुमन, जिला सचिव कर्मचारी महासंघ गोप गुट भोजपुर ने किया. धरना-प्रदर्शन में उपस्थित साथियों सहित विभिन्न संघ महासंघ और ट्रेड यूनियन के नेतृत्वकारी कार्यक्रम को संबोधित किये. कार्यक्रम को एक्टू के जिला सचिव बाल मुकुंद चौधरी ने कहा कि आज जो मनमानी चल रही है. यह केवल इसी कार्यालय तक नहीं है, पूरे देश में निजीकरण का दौर चल रहा है. ठेकेदार की मनमानी चरम सीमा पर है. जब अपने मन से दैनिक वेतनभोगी कर्मियों को कार्य से बाहर निकाल दिया जाये, निर्धारित सरकारी मजदूरी के अनुरूप भी मजदूरी नहीं दिया जाता है, ओवर टाइम कार्य करने पर भी पारिश्रमिक की कटौती की जाती है, अगर कार्य से निकाले गए 25 मजदूरों को काम पर नहीं वापस किया जायेगा तो यह आंदोलन जिलाधिकारी के समक्ष किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है