बिहिया.
तियर, बिहिया व बहोरनपुर थानों की पुलिस ने पूर्व में हुए मारपीट समेत अन्य मामलों के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. तियर थाने की पुलिस के अनुसार पूर्व में हुए मारपीट के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त उतरदाहां निवासी स्व. सूरज यादव के पुत्र फागू यादव को एवं शराब के नशे में हंगामा मचाने के मामले में उतरदाहां निवासी उमाशंकर यादव को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, बहोरनपुर पुलिस ने बहोरनपुर निवासी व वारंटी अंगद राय को एवं बिहिया पुलिस ने ओसाईं निवासी व वारंटी पंकज कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गये सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है